/newsnation/media/media_files/2025/07/06/indian-womens-football-team-created-history-by-qualifying-for-afc-asian-cup-by-defeating-thailand-2025-07-06-17-57-04.jpg)
indian-womens-football-team-created-history-by-qualifying-for-afc-asian-cup by defeating Thailand Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. भारत की महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को हराकर एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
indian-womens-football-team-created-history-by-qualifying-for-afc-asian-cup by defeating Thailand Photograph: (SOCIAL MEDIA)
भारतीय बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. इसी बीच भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए एएफसी महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है और 23 साल बाद वह इसमें खेलती नजर आएंगी. शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को 2-1 से हराकर ये उपलब्धि हासिल की और भारत को गर्व महसूस कराया.
भारतीय की बेटियों ने फुटबॉल के खेल में देश को गौरव महसूस कराया है. भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड पर 2-1 की रोमांचक जीत दर्ज की और AFC महिला एशियाई कप 2026 फाइनल के लिए यादगार क्वालीफिकेशन हासिल कर लिया है.
चियांग माई स्टेडियम पर इस जीत ने भारत को चार मैच में चार जीत के साथ क्वालीफायर के ग्रुप बी में पहला स्थान दिलाया. भारत ने पहली बार क्वालीफिकेशन के जरिए महाद्वीपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. आपको बता दें, 2026 में ये फुटबॉल टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के मेजबानी में होने वाला है.
भारत और थाईलैंड के बीच खेले गए इस मैच की बात करें, तो इसमें भारत की संगीता हीरो रहीं, जिन्होंने 29वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. तभी थाईलैंड की चचावान रोडथॉन्ग ने 47वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. फिर 74वें मिनट में संगीता ने एक और गोल किया और भारत को बढ़त दिलाई. भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी 4 मैच जीते हैं और इस दौरान भारत की ओर से 24 गोल दागे गए.
भारत ने 2022 में मेजबान के रूप में हिस्सा लिया था, मगर टीम में कोरोना वायरस के मामले आने के कारण टीम को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था. बताते चलें, आखिरी बार भारतीय टीम ने 23 साल पहले 2003 में सीधे क्वालीफाई किया था, जब क्वालीफायर राउंड नहीं हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले पोप फिर हैरी ब्रूक, आकाशदीप ने दोनों को भेजा पवेलियन, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर भारत
ये भी पढ़ें: ये हैं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-4 टीमें, 1014 रनों के साथ चौथे नंबर पर है टीम इंडिया