IND vs ENG: पहले पोप फिर हैरी ब्रूक, आकाशदीप ने दोनों को भेजा पवेलियन, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर भारत

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के निर्णायक दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से अच्छी हुई है. भले ही मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ हो, लेकिन टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है.

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के निर्णायक दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से अच्छी हुई है. भले ही मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ हो, लेकिन टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
aakash deep get Ollie Pope wicket during IND vs ENG birmingham test day 5

aakash deep get Ollie Pope wicket during IND vs ENG birmingham test day 5 Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच के 5वें और निर्णायक दिन का खेल शुरू हो चुका है. भले ही बारिश के कारण मैच कुछ देरी से शुरू हुआ हो, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. आकाशदीप ने आखिरी दिन भारत को पहली सफलता ओली पोप और दूसरी सफलता हैरी ब्रूक के रूप में दिलाई और अब भारत को जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए.

Advertisment

आकाशदीप ने लिए 2 अहम विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन भारत के लिए विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. आकाश ने सेट बल्लेबाज ओली पोप 24 रन पर खेल रहे थे, तभी आकाशदीप की गेंद ने उन्हें चख्मा दिया और पोप बोल्ड हो गए. उन्होंने 50 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए.

इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अगला शिकार पिछले मैच के शतकवीर हैरी ब्रूक को चलता किया. ब्रूक 23(31) रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने भी अपनी पारी में 3 चौके लगाए. ब्रूक शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ने कांटा बदला और वह LBW हो गए.

बर्मिंघम टेस्ट जीतने से सिर्फ 5 विकेट दूर भारत

बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 5वें दिन 7 विकेट की जरूरत थी. जहां, आकाशदीप ने पहले ओली पोप और फिर पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैरी ब्रूक. इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 83/5 हो गया है. अब भारत को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है.

फाइफर से सिर्फ 1 विकेट दूर आकाशदीप

भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा और चौथे दिन ही उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, इंग्लिश टीम ने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. जैक क्रॉली तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. फिर बेन डकेट 25, जो रूट 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. जहां, पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया, मगर बाकी के 2 विकेट आकाशदीप के खाते में आए. आकाश लगातार पिछले 4 विकेट ले चुके हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने पहले फाइफर से एक विकेट दूर हैं.

ये भी पढ़ें: 'हमने जो सोचा वो किया', कोच ने बताई असली वजह, टीम इंडिया ने देरी से क्यों घोषित की पारी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england बर्मिंघम टेस्ट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment