/newsnation/media/media_files/2025/11/26/commonwealth-games-2030-india-2025-11-26-17-51-08.jpg)
Commonwealth Games 2030 India
Commonwealth Games 2030 India: भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का मेजबानी करेगा. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए चुना गया है. बता दें कि 20 साल बाद भारत राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी करेगा. इससे पहले साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था.
अहमदाबाद करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी
भारत के अहमदाबाद शहर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए चुना गया है. इस बार ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में 74 कॉमनवेल्थ सदस्य देशों और क्षेत्रों के डेलीगेट्स ने भारत के अहमदाबाद शहर को राष्ट्रमण्डल खेलों की मेजबानी राइट्स दिया दिया. इस खास मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. 2030 में न सिर्फ कॉमनवेल्थ के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली सदी की नींव भी रखेंगे.
Commonwealth Sports confirms Ahmedabad, India, as host of 2030 Centenary Games
— ANI (@ANI) November 26, 2025
(Source: IOA) pic.twitter.com/LtbybmZQKg
📣The 2030 Commonwealth Games will be hosted by Amdavad, India!!
— Commonwealth Games Northern Ireland (@GoTeamNI) November 26, 2025
At the Commonwealth Sport General Assembly in Glasgow, Commonwealth Games Northern Ireland was delighted to support the awarding of hosting rights for the 2030 Games to the city of Amdavad, India! pic.twitter.com/SDV3esnp1C
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'BCCI तय करेगा कि मैं...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मीडिया से बोले गौतम गंभीर
2010 में नई दिल्ली में हुआ था कॉमनवेल्थ गेम्स का आजोयन
भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करने जा रहा है. इससे पहले साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था. तब 71 देशों के कुल 6081 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल टेली में तीसरे नंबर पर रहा था. भारत ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 101 मेडल जीते थे. जिसमें 38 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल और 36 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.
यह भी पढ़ें: Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us