Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले कप्तान

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैै. इसी के साथ बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है.

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैै. इसी के साथ बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Temba Bavuma

Temba Bavuma

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में भारतीय टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप किया. दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराया, जो टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट इंतिहास की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कर दिखाया, जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ था. 

Advertisment

टेम्बाबावुमा अपने कप्तानी में नहीं हारे एक भी टेस्ट मैच

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले 12 टेस्ट मैचों में एक भी मुकाबले नहीं हारा है. दरअसल टेम्बा बावुमा ने 12 टेस्ट मैचों की कप्तानी करते हुए 11 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और लिंडसे हैसेट के नाम था. इन दोनों कप्तानों ने 12 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 10-10 मुकाबले जीते थे, लेकिन अब टेम्बा बावुमा ने 11 टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में मिली करारी हार पर कप्तान ऋषभ पंत का आया बयान, टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद टीम इंडिया का किया क्लीन स्वीप

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए पहले भारत आकर टेस्ट मैच जीतना ही मुश्किल होता था, लेकिन इस बार तो साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम का सूपड़ा ही साफ कर दिया है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने कमाल का खेल दिखाया. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने जब जीता, तो यह 15 साल बाद साउथ अफ्रीका का भारत में पहली टेस्ट मैच जीत थी.

अब साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद टीम इंडिया का क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया. अब टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इतिहास को दोहराया है. टेम्बा बावुमा इस वक्त विजयरथ पर सवार हैं.

यह भी पढ़ें:  Gautam Gambhir: 'BCCI तय करेगा कि मैं...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मीडिया से बोले गौतम गंभीर

ind-vs-sa Temba Bavuma
Advertisment