logo-image

हरियाणा सरकार ने पहलवान बबीता फोगाट को नियुक्त किया खेल विभाग का उपनिदेशक, कविता दलाल को भी मिला पद

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान बबीता फोगाट को हरियाणा सरकार ने राज्य के खेल विभाग में उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया है.

Updated on: 30 Jul 2020, 05:55 PM

नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान बबीता फोगाट को हरियाणा सरकार ने राज्य के खेल विभाग में उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया है. बता दें कि हरियाणा के भिवानी की रहने वाली बबीता फोगाट हरियाणा पुलिस में कार्यरत थीं, लेकिन बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्होंने सितंबर, 2019 में पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- नए खिलाड़ियों के लिए शानदार मौके बनाएगी आयरलैंड सीरीज : ऑएन मॉर्गन

बीजेपी जॉइन करने के बाद बबीता फोगाट ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में दादरी सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे हार गई थीं. चुनाव हारने के बाद भी बबीता फोगाट राजनीति में लगातार एक्टिव हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेती हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या बने पिता, पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को दिया जन्म, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

सरकार ने बबीता फोगाट के साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान कविता दलाल को खेल विभाग में उपनिदेशक बनाया है. कविता हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली हैं. बताते दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में हिस्सा लेने वाली कविता भारत की पहली पेशेवर महिला पहलवान हैं.