/newsnation/media/media_files/2025/10/31/pkl-12-winner-team-2025-10-31-22-17-32.jpg)
PKL 12 Winner
PKL 12 Winner: दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में पुनेरी पलटन को 31-28 से हराकर PKL 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिल्ली दबंग की टीम प्रो कबड्डी लीग इतिहास में दूसरी बार चैंपियन बनी है. आखिरी डेढ़ मिनट में पुणे के पास मैच पलटने का मौका था, लेकिन दिल्ली के डिफेंडरों ने आदित्य शिंदे को टैकल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की. इससे पहले दिल्ली ने सीजन 8 का खिताब जीता था.
PKL 12 Winner: प्रो कबड्डी लीग 12 की चैंपियन दबंग दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग 2025 के फाइनल मैच में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अजय ठाकुर PKL 12 में पुनेरी पलटन के कोच रहे. पहले हाफ में दिल्ली दबंग ने पुणे पर 20-14 की बड़ी बढ़त बना हासिल कर ली थी. इसके बाद दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों ने मुकाबले को धीमा कर दिया. वहीं दूसरे छोर पर पुनेरी पलटन की टीम भी डू-ऑर-डाई रेड पर खेलती दिखी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: सूर्या नहीं निकल पाए विराट कोहली से आगे, शिवम दुबे का भी थमा जीत का सिलसिला
पुनेरी पलटन के लिए आदित्य शिंदे ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर-10 लगाया, लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया. दूसरे छोर पर दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक इस मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन अजिंक्य पवार और नीरज नरवाल ने बेहतरीन रेडिंग करते हुए टीम की जीत को सुनिश्चित किया.
PKL 12 Winner: सुरजीत सिंह ने 12 साल बार जीता खिताब
डिफेंडर सुरजीत सिंह के लिए यह बहुत ही यादगार और इमोशनल वाला पल था. वो प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन से खेल रहे थे, लेकिन उन्हें 12 साल बात खिताब नसीब हुई है. इस लीग में सुरजीत सिंह दबंग दिल्ली से पहले बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगू टाइटंस, तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन, बंगाल वॉरियर्स और यू मुम्बा के लिए खेले, लेकिन उन्हें ट्रॉफी दबंग दिल्ली के साथ आकर नसीब हुई.
#GhusKarMaarenge mode throughout a stunning season 🫡⚡
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 31, 2025
It's celebration time now... 😎#PKL12#ProKabaddi#DabangDelhiKCpic.twitter.com/QY1IobUCnM
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ एक खिलाड़ी रह गया उनसे आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us