Advertisment

कोरोना महामारी के कारण ‘बिग थ्री’ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : विजय अमृतराज

अमृतराज ने कहा कि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल को आर्थिक कमी या आगे बढने का दबाव महसूस नहीं होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
vijay amritraj

विजय अमृतराज( Photo Credit : Youtube)

Advertisment

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि पेशेवर टूर के निलंबन से टेनिस के ‘बिग थ्री’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन असल संघर्ष भारतीयों समेत निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये है. पुरूषों का टूर एटीपी अगस्त से पहले शुरू नहीं होगा और महिला टूर डब्ल्यूटीए 20 जुलाई के बाद ही शुरू होगा. अमृतराज ने कहा कि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल को आर्थिक कमी या आगे बढने का दबाव महसूस नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- IPL के एक मैच में सबसे कम रन खर्च करने वाले टॉप-5 सबसे कंजूस गेंदबाज, हैरान कर देंगे आंकड़े

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘उन पर पैसे या एटीपी अंकों को लेकर कोई दबाव नहीं होगा. उनकी ग्रैंडस्लैम पर तगड़ी पकड़ है. उन्होंने इतिहास रचा है.’’ उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 से बाहर खिलाड़ियों के लिये असली परेशानी है. अमृतराज ने कहा, ‘‘टेनिस जगत में सब पर असर पड़ेगा. विभिन्न रैंकिंग वर्ग में खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा. निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये मजबूत वापसी मुश्किल होगी जबकि उम्रदराज खिलाड़ियों का समय निकलता जा रहा है.’’

ये भी पढ़ें- IPL के एक सीजन में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों पर भी उसी तरह असर पड़ेगा, जैसे निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों पर.’’ तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष अमृतराज ने कहा कि टेनिस शुरू होने पर भी दर्शक मैदान पर नहीं जा सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इस साल तो मैदान पर दर्शक देखने को नहीं मिलेंगे. यह हर देश के हालात पर निर्भर होगा.’’

Source : Bhasha

Tennis Roger Federer Rafael Nadal Vijay Amritraj tennis news Novak Djocovic
Advertisment
Advertisment
Advertisment