Lionel Messi Net Worth: कमाई में भी नंबर वन हैं 'फुटबॉल के बादशाह', कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान

Lionel Messi Net Worth: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं. इसकी वजह से वह बेहद चर्चा में हैं. तो आइए जानते हैं उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में.

Lionel Messi Net Worth: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं. इसकी वजह से वह बेहद चर्चा में हैं. तो आइए जानते हैं उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में.

author-image
Deepak Kumar
New Update
lionel-messi-net-worth

Photograph: (X)

Lionel Messi Net Worth: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का 14 साल बाद भारत दौरा जबरदस्त चर्चा में है. मेसी आज (13 दिसंबर) से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी प्रस्तावित है. मेसी का यह दौरा खास तौर पर कोलकाता के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि साल 2011 में उन्होंने इसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना टीम के कप्तान के रूप में मैच खेला था.

Advertisment

फुटबॉल के बादशाह मेसी कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति अरबों रुपए में है. तो आइए जानते हैं उनकी कुल नेटवर्थ के बारे में.

यह भी पढ़ें-Lionel Messi: मेसी के लिए फैंस की दीवानगी कर रही हैरान, किसी ने कैंसिल किया हनीमून, तो किसी ने की तलाक की बात

हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मेसी

38 साल के लियोनेल मेसी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई और बिजनेस के मामले में भी दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 850 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7,700 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई के मुख्य स्रोत फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट, विज्ञापन और बिजनेस निवेश हैं.

आपको बता दें कि मेसी विज्ञापनों से हर साल करीब 70 मिलियन डॉलर कमाते हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रांड एडीडास के साथ लाइफटाइम डील कर रखी है, जिसकी कीमत एक अरब डॉलर से भी ज्यादा बताई जाती है. इसके अलावा वह एप्पल, पेप्सी, मास्टरकार्ड और कोनामी जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

लग्जरी लाइफ जीते हैं मेसी

मेसी ने रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश किया है. बार्सिलोना, मियामी, एंडोरा और लंदन में उनके लग्जरी घर हैं. स्पेन के इबिजा आइलैंड पर उनका सबसे महंगा घर बताया जाता है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका खुद का कपड़ों का ब्रांड और ‘मेसी स्टोर’ हैं, जिनकी कुल वैल्यू 150 से 200 मिलियन डॉलर के बीच मानी जाती है.

100 करोड़ का प्राइवेट जेट

बताते चलें कि मेसी के पास करीब 100 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सफर करते हैं. उनके पास लग्जरी होटल, शानदार कारों का कलेक्शन और आलीशान जीवनशैली है, जो उन्हें एक ग्लोबल सुपरस्टार बनाती है.

यह भी पढ़ें-Lionel Messi: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत पहुंचे लियोन मेसी, स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब

Sports News lionel messi
Advertisment