Lionel Messi: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत पहुंचे लियोन मेसी, स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब

Lionel Messi: फुटबॉल प्रेमियों के शहर कोलकाता में लियोन मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत मेसी के भारत आगमन से प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

Lionel Messi: फुटबॉल प्रेमियों के शहर कोलकाता में लियोन मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत मेसी के भारत आगमन से प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Untitled design (3)

Lionel Messi: फुटबॉल के दीवानों के शहर कोलकाता पर इन दिनों लियोन मेसी का जबरदस्त खुमार चढ़ा हुआ है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर और विश्व कप विजेता टीम के कप्तान लियोन मेसी भारत के GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता पहुंचे हैं. शनिवार (13 दिसंबर) तड़के 2:26 बजे जैसे ही मेसी शहर पहुंचे, पूरे कोलकाता में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई. मेसी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

Advertisment

कोलकाता में मेसी का जादू

आपको बता दें कि मेसी अपने तीन दिन के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से कर रहे हैं. यहां उनके सम्मान में विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन, यानी सॉल्टलेक स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. महंगे टिकट होने के बावजूद ये टिकट तेजी से बिके हैं. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के शामिल होने की भी खबर है.

मेसी से मिलने के लिए स्पेशल पैकेज

मेसी से मिलने और उनके साथ यादगार पल बिताने के लिए आयोजकों ने खास पैकेज भी तैयार किए हैं. निजी तौर पर मेसी से मिलने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, हस्ताक्षरित जर्सी पाने और उनके साथ भोजन करने के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 9.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों के लिए यह राशि 12.50 लाख और चार लोगों के लिए 25 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, कॉर्पोरेट जगत के लिए मेसी को सम्मानित करने का पैकेज 95 लाख रुपये तक का है.

मेसी की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन 

कोलकाता दौरे के दौरान मेसी अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे, जो दुनिया में उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा बताई जा रही है. शहर भर में मेसी के स्वागत के लिए बैनर, होर्डिंग, पोस्टर और कटआउट लगाए गए हैं. फुटबॉल क्लबों और प्रशंसकों ने पूरे शहर को मेसीमय बना दिया है.

अपने खास फैन से मिलेंगे मेसी

मेसी अपने दो खास भारतीय प्रशंसकों शिव शंकर पात्रा और सौमिंद्र घोष से भी मिलेंगे. चाय बेचने वाले शिव शंकर के लिए यह पल सपने के सच होने जैसा है, जबकि दमदम के लियो कैफे के मालिक सौमिंद्र घोष अपने कैफे को मेसी को समर्पित मंदिर मानते हैं.

मेसी का दौरा

कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे. नई दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी प्रस्तावित है. गौरतलब है कि इससे पहले 2011 में भी मेसी कोलकाता आए थे, जब उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था.

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Sports News lionel messi
Advertisment