Lionel Messi: मेसी के लिए फैंस की दीवानगी कर रही हैरान, किसी ने कैंसिल किया हनीमून, तो किसी ने की तलाक की बात

Lionel Messi : भारत दौरे पर आए लियोनल मेसी का क्रेज देखते ही बन रहा है. इस बीच कुछ फैंस ने ऐसी बातें कह दी हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Lionel Messi : भारत दौरे पर आए लियोनल मेसी का क्रेज देखते ही बन रहा है. इस बीच कुछ फैंस ने ऐसी बातें कह दी हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Lionel Messi craze in india one couple cancel their honeymoon

Lionel Messi craze in india one couple cancel their honeymoon

Lionel Messi : दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. 13 दिसंबर को कोलकाता में मेसी मोहन बागान के साथ एक फ्रेंडली मैच खेलने वाले हैं, जिससे पहले उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की. इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस के अतरंगी रिएक्शंस सामने आ रहे हैं, जो सभी को हैरान कर रहे हैं. कोलकाता में मौजूद एक फैन ने कहा कि उन्होंने अपना हनीमून कैंसिल कर दिया, तो वहीं एक अन्य फैन का कहना है कि मेसी से मिलने के लिए तो वह अपनी बीवी को तलाक भी दे सकते हैं.

Advertisment

मेसी के लिए हनीमून पर नहीं गया कपल

लियोनल मेसी की दीवानगी भारत में मौजूद फुटबॉल फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. मेसी इस वक्त कोलकाता में हैं, जहां फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है. वहां मौजूद एक फैन ने बताया कि 5 दिसंबर को उनकी लव मैरिज हुई थी. उन्होंने कहा, शादी के बाद हम लोगों का हनीमून पर जाने का प्लान था. लेकिन, मेसी आने वाले थे, तो हम लोगों ने अपना हनीमून कैंसिल कर दिया. हम पहले मेसी को देखेंगे और उसके बाद हनीमून पर जाएंगे. मेसी को 10 से 12 सालों से फॉलो कर रहे हैं.

तलाक देने की कह दी फैन ने बात

फुटबॉल के नेपाल से आए एक दीवाने फैन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. उसका कहना है कि वह मेसी से मिलने के लिए तलाक भी ले सकते हैं. फैन ने कहा, "मैं नेपाल से हूं... मेस्सी को देखना मेरा एक सपना है... नेपाल से भारत का शुक्रिया.मैंने सिर्फ मेस्सी को देखने के लिए टिकट खरीदे हैं... मैं अपने परिवार, अपने पिता, माता और भाई का भी जिक्र करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझे यहाँ आने की अनुमति दी और मेरे सपने को साकार किया... मैं मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे सकता हूँ... मैं मेस्सी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहाँ आया हूं."

ये भी पढ़ें:Lionel Messi India Tour LIVE: लियोनल मेसी से मिले शाहरुख खान, बेटे अबराम खान भी रहे साथ

lionel messi
Advertisment