/newsnation/media/media_files/2025/03/30/N5E2Lld9p5VVfMuSVwTl.jpg)
Zeeshan Ansari SRH Photograph: (Social Media)
IPL 2025 DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को सिर्फ लाखों रुपये में ही खरीद, लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में SRH के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. SRH के 30 लाख वाले खिलाड़ी अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की टेंशन की बढ़ा दी है, तो वहीं SRH के गेंदबाज जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) ने अपने डेब्यू मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
SRH ने मेगा ऑक्शन में जीशान अंसारी को 40 लाख में खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान अंसारी को 40 लाख में खरीदा. 25 साल के गेंदबाज जीशान उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पैट कमिंस ने डेब्यू करने का मौका दिया. 25 साल के इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.
DC के खिलाफ मैच में Zeeshan Ansari ने दिखाया दम
DC vs SRH के इस मैच में 164 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने 10वां ओवर जीशान अंसारी को सौंपा. इस ओवर में जीशान ने DC के दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा. इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने फाफ डु को आउट किया. फाफ 27 गेंद पर 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद जीशान ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को चलता किया. फ्रेजर-मैकगर्क 32 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद जीशान अंसारी ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड आउट किया. केएल राहुल 5 गेंद पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. तरह इस SRH के इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाया.
Triple strike 💪
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2025
Zeeshan Ansari | #PlayWithFire | #DCvSRH | #TATAIPL2025pic.twitter.com/jYOJEk8m7V
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 35 साल का ये विदेशी गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स को दिला सकता है पहली ट्रॉफी, 5 विकेट लेकर मचाया धमाल