/newsnation/media/media_files/2025/04/15/WtqWi0MxUmJHlGOXzDqB.jpg)
PBKS vs KKR: कौन हैं पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट? ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये Photograph: (X)
PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में केकेआर और पंजाब किंग्स पहली बार आमने-सामने है. मुल्लांपुर का मैदान इसकी मेजबानी कर रहा है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने अपने अंतिम-11 में एक बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को पहला मैच खेलने का मौका मिला है.
जेवियर बार्टलेट को डेब्यू का मौका
पंजाब किंग्स केकेआर के खिलाफ बदलाव के साथ उतरी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के राइट आर्म पेसर जेवियर बार्टलेट को अंतिम-11 में स्थान दिया गया है. 26 वर्षीय युवा इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला ही मुकाबला खेलने उतरेंगे. टॉस से पहले उन्हें डेब्यू कैप दी गई. टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें इस मौके पर बधाईयां दी. जेवियर के पास दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपनी छाप छोड़ने का मौका रहेगा.
ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स ने जेवियर बार्टलेट को अपनी टीम में शामिल किया. प्रीति जिंटा की सह मालिकाना वाली टीम ने इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को 80 लाख रुपये में खरीदा था. कुल तीन सीजन तक वह पंजाब के खेमे के साथ बने रहेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
बिग बैश लीग में मचाया था धमाल
जेवियर बार्टलेट ने बिग बैश लीग के दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2023-24 में इस लीग में 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. वहीं 2024-25 सीजन में जेवियर ने 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने का मौका मिला. अब तक ये खिलाड़ी अपने देश के लिए दो वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास रहेगा सुनहरा मौका, ऑरेंज कैप पर कर सकते हैं कब्जा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं धोनी, लखनऊ के खिलाफ मैच में किया ये बड़ा कारनामा
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता की टीम में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी पहले रह चुके हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा