/newsnation/media/media_files/2025/04/15/Jou7IuhdzGC9gUVfXSm5.jpg)
PBKS vs KKR Toss Update Photograph: (social media)
PBKS vs KKR Toss Update: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और मेजबान टीम के पक्ष में गिरा. जहां, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, अब कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
प्लेइंग-11 में हुआ बदलाव
कोलकाता की प्लेइंग-11 में मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्टजे को मौका मिला है. वहीं, पंजाब किंग्स जेवियर बॉर्टलेट को डेब्यू कैप मिली और जोस इंग्लिस को भी प्लेइ-11 में मौका मिला है. वहीं, इस मैच में पंजाब ने सभी को हैरान करते हुए मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया है, जिसने पिछले मैच में आखिरी ओवर में बैक टू बैक 4 छक्के लगाए थे.
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and opted to bat first against @KKRiders.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKRpic.twitter.com/ZkwM17fknM
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
ये हैं सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे
PBKS vs KKR Dream11 Prediction
कप्तान : श्रेयस अय्यर
उपकप्तान: क्विंटन डिकॉक
विकेटकीपर :क्विंटन डिकॉक और प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज :श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा
ऑलराउंडर :सुनील नरेन और आंद्रे रसेल
गेंदबाज :हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कोलकाता की टीम में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी पहले रह चुके हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कैसा रहने वाला है मुल्लांपुर की पिच का मिजाज? जहां होगी PBKS VS KKR की भिड़ंत
ये भी पढ़ें:IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय