/newsnation/media/media_files/2025/04/15/vEXks5bM1AFG1I9MbsBh.jpg)
PBKS vs KKR: कोलकाता की टीम में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी पहले रह चुके हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा Photograph: (ANI)
PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और अब बारी है एक और जबरदस्त मुकाबले की, जहां 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मैच पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का अब तक प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पंजाब ने जहां अब तक 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं, वहीं कोलकाता की टीम 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है और 3 में हार का सामना कर चुकी है. इस मुकाबले की एक दिलचस्प बात यह भी है कि कोलकाता की मौजूदा टीम में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो पहले पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी.
1. वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता की गेंदबाजी का सबसे मजबूत हथियार बन चुके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अब हर बल्लेबाज गंभीरता से लेता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वरुण को सबसे पहले पंजाब किंग्स ने साल 2019 में खरीदा था. हालांकि उन्हें उस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और फिर रिलीज कर दिया गया. इसके बाद कोलकाता ने वरुण को अपनी टीम में लिया और उन्होंने वहां अपनी प्रतिभा का असली प्रदर्शन किया. आज वरुण KKR की गेंदबाजी की रीढ़ बन चुके हैं और इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया गया था.
2. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह का नाम आज आईपीएल के चर्चित बल्लेबाजों में शामिल है, खासकर उनकी मैच फिनिशिंग क्षमता के लिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंकू ने आईपीएल में शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ की थी? साल 2017 में पंजाब ने उन्हें खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा जताया और आज रिंकू टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.
3. वैभव अरोड़ा
तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. केकेआर ने उन्हें सबसे पहले 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन कोई मैच नहीं खिलाया. बाद में 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदा और उन्होंने 5 मैचों में खेला. हालांकि अगले सीजन में पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया और केकेआर ने एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में ले लिया. तब से वैभव लगातार कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: सीएसके जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी? इस समीकरण के साथ MS Dhoni का चैंपियन बनना तय