RCB Players To Watch Out In WPL 2025: ये 3 खिलाड़ी वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB को बना सकती हैं चैंपियन

RCB players to watch out in WPL 2025: 14 फरवरी से वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) अपना टाइटल बचाने के लिए मैदान में उतरेगी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
WPL 2025 These 3 players can make RCB the champion in Women Premier League

ये 3 खिलाड़ी वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB को बना सकती हैं चैंपियन Photograph: (Social Media)

RCB players to watch out in WPL 2025: शुक्रवार 14 फरवरी से वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत हो रही है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) की टीम गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मैच से इस लीग की शुरुआत हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के पास दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है.

Advertisment

सवाल ये है की क्या RCB की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल हो पाएंगी? आइए जाने उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो RCB को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है. 2024 के WPL मे RCB को पहला टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

1. श्रेयंका पाटिल

श्रेयंका पाटिल एक स्पिन गेंदबाज हैं, श्रेयंका पाटिल  ने पिछले WPL के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयंका पाटिल ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया था और लीग मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थीं. अब तक श्रेयंका पाटिल ने कुल 15 मैच में 18.36 की एवरेज और 8.51 की इकॉनमी रेट से 19 बल्लेबाजों को आउट कर चुकी हैं. इस सीजन में भी उनकी गेंदबाजी RCB के लिए मैच का पासा पलटने का काम कर सकती है. 

2. एलिस पैरी

ऑलराउंडर एलिस पैरी ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक उन्होंने 17 मैचों में बतौर बल्लेबाज 54.54 की एवरेज और 124.74 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 67 रन नॉटआउट रहा है. इसके अलावा, बतौर गेंदबाज भी उन्होंने 27.54 की एवरेज और 21.45 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं. एलिस पैरी का भी प्रदर्शन RCB के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा.

3. स्मृति मंधाना

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने पिछले सीजन में 18 मैचों में 449 रन बनाए थे. उनकी एवरेज 24.94 और स्ट्राइक रेट 125.41 रही है. वे न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि टीम की कप्तान के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

इन तीन खिलाड़ियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने टाइटल को डिफेंड करने और दूसरी बार चैंपियन बनने का पूरा प्रयास करेगी.

 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी

 

 

Women Premier League wpl
      
Advertisment