WPL 2025: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी और ऋचा घोष की जोरदार पारियों के दम पर एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मुंबई को दिया है.
मंधाना ने लगाया अर्धशतक
पूरे सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरी मैच अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. मंधाना ने 37 गेंद में 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 53 रन की पारी खेली.
अर्धशतक से चूकी पेरी
आरसीबी के लिए पूरे सीजन एलिसे पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में भी तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आई पेरी ने 38 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 49 रन की पारी खेली. वे नाबाद रहीं और 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गईं.
अंत में ऋचा घोष और वेयरहेम का धमाका
आरसीबी की पारी के आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और जॉर्जिया वेयरहेम ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. घोष ने 22 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके लगाते हुए 36 और जॉर्जिया वेयरहेम ने 10 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए. इन दोनों की मदद से ही आरसीबी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 तक पहुंच सकी.
अमेलिया केर सबसे महंगी रही
पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाली अमेलिया केर ने 3 ओवर में 47 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सकीं. हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने लगा दी मुहर, इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फील्डर
ये भी पढ़ें- खुद IPL के रास्ते टीम इंडिया में पहुंचे थे ऋषभ पंत, अब IPL 2025 से पहले युवा क्रिकेटर्स को दी ये सलाह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान
ये भी पढ़ें- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला