/newsnation/media/media_files/2025/03/11/l0gKGCgJmVDQczJAt3tb.jpg)
KL Rahul (Image-X )
KL Rahul: 9 मार्च को भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. भारत की खिताबी जीत में केएल राहुल ने छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए 34 रन की नाबाद लेकिन बेहद अहम पारी खेली थी. इस पारी ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा राहुल ने सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी. इन 2 पारियों ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत ही नहीं दिलाई है बल्कि राहुल के प्रति फैंस की दिवानगी भी बढ़ा दी है. लेकिन दुबई से भारत लौटने के बाद राहुल ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की चिंता बढ़ा दी है.
केएल राहुल ने कर दिया इनकार
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था. टीम उनमें अपना अगला कप्तान देख रही थी. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी स्टार ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से इनकार कर दिया है. इसने टीम की समस्या बढ़ा दी है और अब अगले कप्तान के लिए टीम को स्कवॉड में मौजूद दूसरे चेहरों की तरफ देखना होगा.
टीम के पास मौजूदा विकल्प
अगर केएल राहुल द्वारा डीसी की कप्तानी से इनकार करने की रिपोर्ट्स सही है तो फिर डीसी के लिए ये कप्तान के रुप में फिलहाल 2 विकल्प मौजूद हैं. एक नाम है फाफ डु प्लेसिस और दूसरा नाम है अक्षर पटेल. फाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं साथ 2022 से 2024 तक आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं. वे कप्तानी श्रेष्ठ विकल्प हैं. वहीं अक्षर पटेल भारतीय टी 20 टीम के उपकप्तान हैं. हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ है. वे तीनों फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का हिस्सा थे. उन्हें भी डीसी अगला कप्तान बना सकती है.
टीम के लिए चुनौती
दिल्ली कैपिटल्स पिछले 17 साल में सिर्फ 1 बार फाइनल खेल सकी है. 2020 में टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल खेली थी जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम के सामने न सिर्फ फाइनल खेलने बल्कि लीग के 18 वें सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की चुनौती है. बता दें कि डीसी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपना मेंटर बनाया है.