/newsnation/media/media_files/2025/03/11/ja3WxFSf8cQtu3j1QKnt.jpg)
Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने लगा दी मुहर, इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फिल्डर (Image-X )
Jonty Rhodes names best fielder of current generation: क्रिकेट में जितनी अहमियत बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है उससे किसी भी तरह से कम क्षेत्ररक्षण की नहीं है. जिस टीम का क्षेत्ररक्षण बेहतर होता है वो अक्सर मैच में विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है. अच्छे क्षेत्ररक्षण के दम पर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमें हर मैच में 30 से 40 रन बचाती हैं. बात जब बेहतरीन फील्डर की चलती है तो साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स का नाम सबसे उपर आता है. उन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ फिल्डर माना जाता है. लेकिन जोंटी ने मौजूदा समय के श्रेष्ठ फील्डर का नाम बताया है और इस पर लगभग हर क्रिकेट फैन उनसे सहमत हो सकता है.
इस क्रिकेटर को बताया सर्वश्रेष्ठ फिल्डर
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोस्ट शेयर किया जिसमें जोंटी रोड्स को टैग करते हुए लिखा कि, 'सॉरी जोंटी रोड्स. ग्लेन फिलिप्स मौजूद समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं.' जोंटी ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'सॉरी की कोई जरूरत नहीं है, मैं भी इस बात से सहमत हूं.' इस तरह ग्लेन फिलिप्स के बेहतरीन फील्डर होने पर जोंटी रोड्स ने भी मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल के लिए PSL छोड़ेगा ये ऑलराउंडर, MI की तरफ से खेलेगा, बाबर आजम को नुकसान
फिल्डिंग से जीता दिल
ग्लेन फिलिप्स एक बेहतरीन फील्डर हैं और अविश्वसनिय कैच लेकर फैंस को अक्सर हैरान करते रहते हैं. बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो फिलिप्स ने 2 ऐसे कैच लिए जो बिल्कुल असंभव था. ग्रुप स्टेज के मैच में उन्होंने एक कैच विराट कोहली का लिया था तो दूसरा कैच फाइनल में शुभमन गिल का था. इन दोनों मुश्किल से भी कठिन वाले कैच ने फिलिप्स के लिए क्रिकेट फैंस के दिल दिवानगी पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में 2 साल के लिए बैन हो सकते हैं हैरी ब्रूक, इस बार नहीं मिलेगी कोई छूट
एक संपूर्ण क्रिकेटर
ग्लेन फिलिप्स मौजूदा समय के उन चंद क्रिकेटर्स में शामिल हैं जो बैटिंग, गेंदबाजी, फिल्डिंग के अलावा विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. फिलिप्स विकेटकीपर के रुप में कम या नहीं देखा गया है लेकिन वे इस कला में भी दक्ष हैं. उनके अलावा साउथ अफ्रीका ट्रिस्टन स्टब्स ही ऐसे हैं जो चारों काम कर सकते हैं.