/newsnation/media/media_files/2025/03/11/NEh3WvfzD2MgrPAP1CPN.jpg)
WPL 2025: लीग चरण का आखिरी मुकाबला, RCB की जीत से दिल्ली को होगा फायदा Photograph: (Social Media)
Royal challengers bangalore vs mumbai indians: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 20वां और लीग चरण का आखिरी मुकाबला मंगलवार 11 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भले ही RCB के लिए ज्यादा मायने न रखता हो, लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के लिए बेहद अहम है. दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में आरसीबी की जीत की दुआ कर रही होगी, क्योंकि अगर बैंगलोर ने मुंबई को हरा दिया तो दिल्ली की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
नंबर 1 टीम को मिलाता सीधा फाइनल में मौका
मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें कन्फर्म हो चुकी हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन-सी टीम सीधा फाइनल में जाएगी और कौन एलिमिनेटर खेलेगी. अंक तालिका में इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर है, लेकिन मुंबई इंडियंस के पास मैच जीतकर टॉप पर पहुंचने का मौका होगा.
मुंबई इंडियंस यह मैच जीत जाती है, तो वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और सीधे फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को एलिमिनेटर खेलना होगा. लेकिन अगर स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी मुंबई को हरा देती है, तो दिल्ली बिना किसी एलिमिनेटर के सीधे फाइनल में पहुंचेगी. यही कारण है कि दिल्ली की टीम इस मुकाबले में आरसीबी को सपोर्ट कर रही है.
RCB के लिए यह मुकाबला सिर्फ सम्मान बचाने का होगा, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि, जाते-जाते टीम मुंबई इंडियंस का खेल बिगाड़ सकती है. आरसीबी चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर लीग का अंत यादगार बनाए. वहीं, मुंबई इंडियंस की नजरें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने पर होंगी.
RCB vs MI-W मैच का शेड्यूल
- मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
- डेट: 11 मार्च 2025
- टाइम: शाम 7:30 बजे
- प्लेस: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
- लाइव प्रसारण: स्पोर्ट्स18 नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. फैंस को इस बात का इंतजार रहेगा कि क्या आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स को सीधा फाइनल में पहुंचाने में मदद करेगी या फिर मुंबई इंडियंस अपनी जीत से खुद को टॉप पर पहुंचाकर फाइनल का टिकट कटाएगी.