Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई थी. हालांकि जब सभी खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से रिसीव की गई ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे थे, तब मोहम्मद शमी मंच पर भारतीय टीम का साथ छोड़ नीचे उतर गए थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि शमी ने अपने धर्म के सम्मान में ऐसा किया.
मंच से अलग हुए शमी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC चेयरमैन जय शाह से चैंपियंस ट्रॉफी रिसीव की. इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी मंच पर गए. शमी भी टीम के साथ मंच पर आए, लेकिन जब मंच पर शैंपेन की बोतल खुली तो मोहम्मद शमी पीछे से नीचे उतर कर चले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल इस्लाम धर्म में शैंपेन को पीना और छूना मना है. शायद इसलिए शमी मंच से नीचे उतर गए.
रोजा विवाद को लेकर भी शमी हुए थे ट्रोल
4 मार्च को भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरा था. इस दौरान शमी बाउंड्री लाइन पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे, जिसपर काफी विवाद खड़ा हो गया था. कुछ यूजर्स उन्हें रमजान में रोजा न रखने को लेकर ट्रोल करते हुए दिखे थे. हालांकि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी और इस्लामिक धर्म गुरु ने शमी का सपोर्ट किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा. हालांकि वो गोल्डन बॉल से चूक गए. शमी ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती ने भी 9 विकेट हासिल किए. वहीं मैट हेनरी ने 10 विकेट झटके और गोल्डन बॉल पर कब्जा किया.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया का 'साइलेंट हीरो' रहा ये खिलाड़ी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में ध्वस्त हो गए 27 साल के 7 रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विराट कोहली ने तोड़ा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 2 साल के लिए बैन हो सकते हैं हैरी ब्रूक, इस बार नहीं मिलेगी कोई छूट