/newsnation/media/media_files/2025/03/10/Tk5q3OUbcjkLbbpbL2Jv.jpg)
Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया का 'साइलेंट हीरो' रहा ये खिलाड़ी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना (Social Media)
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. 12 साल बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. वहीं ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा. टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया. यह टूर्नामेंट किसी एक खिलाड़ी का नहीं था, बल्कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इसमें अपना योगदान दिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो खूब चर्चा हुई, लेकिन इस टूर्मामेंट में टीम इंडिया के साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर रहे.
पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर का रहा दमदार प्रदर्शन
इस पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी हो या फील्डिंग अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम इंडिया में नंबर-4 का पोजिशन बखूबी संभाला और मीडिल ऑर्डर को मजबूती दी. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, केएल राहुल और अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने का काम किया. इस पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. फाइनल के अलावा सेमीफाइनल और लीग मैचों में भी श्रेयस अय्यर ने अहम पारियां खेली. हालांकि उन्हें उतना क्रेडिट नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रेयस अय्यर को कहा 'साइलेंट हीरो'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीतने के बाद श्रेयस अय्यर की तारीफ की थी. रोहित ने कहा पूरे टूर्नामेंट में साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना चाहिए, वह शानदार थे. वह उस मिडिल ओवर्स के दौरान टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और उस समय विराट की वो पारी काफी अहम थी.
Overwhelmed, ecstatic, and proud of this brilliant team! Champions and we’ve earned it 🇮🇳❤️❤️ Proud of the way we fought in each game, and our relentless fighting spirit! Congratulations to everyone, we’ll cherish this 🤙🏆 pic.twitter.com/wEXgzIk9Y2
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में ध्वस्त हो गए 27 साल के 7 रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विराट कोहली ने तोड़ा
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में तंबाकू-गुटके और शराब पर लगेगा बैन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन अरुण धूमल को लिखा लेटर
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर से सिर्फ सिद्धू ही करवा सकते थे ऐसा, Champions Trophy 2025 जीतने के बाद भारतीय हेड कोच का Video हुआ वायरल