ICC ने किया Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 का एलान, भारत के 5 खिलाड़ी शामिल, पाकिस्तानी प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है. बेस्ट 11 खिलाड़ियों में पांच भारतीयों को जगह दी गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Champions Trophy 2025

ICC ने किया Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 का एलान, भारत के 5 खिलाड़ी शामिल (Social Media)

ICC Champions Trophy Best Playing XI: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद  ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में 12 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि मेजबान पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के एक भी खिलाड़ी को बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिला है. चैंपियंस ट्रॉफी के बेस्ट टीम में 5 खिलाड़ी भारत के हैं. जबकि न्यूजीलैंड के चार और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को भी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

Advertisment

भारत के 5 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है. वहीं 12वें प्लेयर के तौर पर अक्षर पटेल को रखा गया है. हालांकि रोहित शर्मा इस प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अय्यर ने 243 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में 218 रन बनाए. मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने 9-9 विकेट चटकाए.

न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों को मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोल्डन बैट का अवॉर्ड जीतने वाले रचिन रवींद्र को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. रचिन ने पूरे टूर्नामेंट में 263 रन और 3 विकेट हासिल किए थे. उनके अलावा गोल्डन बॉल जीतने वाले मैट हेनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. हेनरी ने टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट लिए. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर को भी सर्वश्रेष्ठ टीम में रखा गया है. वहीं सैंटनर को टीम का कप्तान बनाया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025 में ध्वस्त हो गए 27 साल के 7 रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विराट कोहली ने तोड़ा

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद Mohammed Shami ने इस तरह रखा अपने धर्म का मान, शैंपेन की बोतल खुलते ही टीम इंडिया से हो गए दूर

Champions Trophy 2025 sports news in hindi cricket news in hindi Virat Kohli
      
Advertisment