WPL 2025 Live Streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का शुक्रवार (14 फरवरी) से आगाज होगा. WPL का ये तीसरा सीजन है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी थी. जबकि पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खिताब पर कब्जा जमाया था. इस बार टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि बताते हैं कि WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां देख सकेंगे.
WPL 2025 की कब से होगी शुरुआत?
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.
टीवी पर कहां देख पाएंगे WPL 2025 का लाइव?
भारत में टीवी पर WPL 2025 के मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे.
फ्री में कहां देख पाएंगे WPL 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग?
WPL 2025 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियोसिनेमा एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप वेबसाइट पर देख सकेंगे.
फाइनल में कैसे पहुंचेंगी टीमें
WPL 2025 के प्वाइंटस टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री मारेगी. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह टूर्नामेंट के लिए दो फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी.
किन शहरों में खेला जाएगा WPL 2025 का मैच?
WPL 2025 का 14 फरवरी, शुक्रवार से आगाज होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं लीग के सभी मैच बेंगलुरु के चेन्ना स्वामी, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एलिमिनेटर मैच भी मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला 13 मार्च को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी