New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/11/player-45.jpg)
DC-W VS GG-W( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
DC-W VS GG-W( Photo Credit : Social Media)
Women's Premier League 2023 DC-W VS GG-W: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 3-3 मैच खेले हैं. इनमें गुजरात को एक और दिल्ली को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात के लिए आज मुकाबला काफी अहम है. गुजरात जायंट्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरुरी है.
गुजरात की पूर्व कप्तान बेथ मूनी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चोट लगी थी जिसके वजह से वह बाहर हो गई हैं. उनकी जगह स्नेहा राणा को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हरलीन देओल, सोफिया डंकली और लौरा वॉलमार्ट के ऊपर होगी.
गुजरात के लिए यह मैच किसी नॉकऑउट से कम नहीं है. गुजरात ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है. गुजरात की टीम 2 पॉइंट के साथ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. ऐसे में आज गुजरात को दिल्ली की हाथों हार मिलती है तो उसे बचे टूर्नामेंट के सभी 4 मुकाबले जीतने होंगे.
वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई ने अपने लगातार तीनों मुकाबले में जीत हासिल कर 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि दिल्ली 4 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर है. अगर दिल्ली आज गुजरात को हराने में कामयाब होती है तो वह मुंबई की बराबरी कर लेगी और दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लेगी.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'धोनी को पसंद है हुक्का पीना', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का हैरान करने वाला बयान
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स यहां अपने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों पर ही सिमट गई थी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पिच को देखकर अपना फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें: India vs Australia: बल्ले से बिना रन बनाए कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नु मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस.
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ.