Advertisment

India vs Australia: बल्ले से बिना रन बनाए कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार शतक जड़ा था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन साल से उनका बल्ला खामोश है. लेकिन विराट ने फील्डिंग में एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. विराट अब इंटरनेशनल क्रिक

author-image
Roshni Singh
New Update
kohli catch

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli India vs Australia Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले में जीत हासिल की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को करारी शिकस्त देकर शानदार वापसी की. अब चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की चुनौती है. अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने बिना रन बनाए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.

कोहली का ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार शतक जड़ा था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन साल से उनका बल्ला खामोश है. लेकिन विराट ने फील्डिंग में एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लपकने वाले दुनिया के 7वे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने ये कारनामा किया है. द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लपके हैं. कोहली के नाम अब 494 मैचों में 300 कैच लेने का रिकॉर्ड है.  

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

महेला जयवर्धने - 652 मैच, 440 कैच
रिकी पोंटिंग -560 मैच, 364 कैच
रॉस टेलर- 450 मैच, 351 कैच
जैक कैलिस- 519 मैच, 338 कैच
राहुल द्रविड़ -509 मैच, 334 कैच
स्टीफेन फ्लेमिंग -396 मैच, 306 कैच
विराट कोहली - 494* मैच, 300 कैच 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दी है कड़ी चुनौती, अहमदाबाद में भारत बरकरार रख पाएगा 15 सालों का दबदबा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिया है. रोहित शर्मा 17 रन बनाकर और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की पारी में काफी देर रुका रहा मैच, शुभमन गिल थे वजह

Virat Kohli Rahul Dravid विराट कोहली india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया virat kohli catch IND vs AUS 4th Test india vs australia 4th test 300 international catches most catch in international cricket rohit sharma Ahmedabad test rohit sharma 4th test
Advertisment
Advertisment