IPL 2025: क्या विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे? जानें क्या है रिकार्ड

Virat Kohli As Captain: आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्या विराट कोहली फिर से टीम की कप्तानी करेंगे?

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Will Virat Kohli captain RCB again Know what is the

IPL 2025: क्या विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे? जानें क्या है रिकार्ड Photograph: (Social Media)

Virat Kohli As Captain: आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर बहुत सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में, मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन मे दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें  2.00 Cr रुपए मे अपनी टीम में शामिल किया है. अब सवाल यह है कि क्या विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे?

Advertisment

विराट कोहली की कप्तानी में RCB का प्रदर्शन

विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक RCB की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत अच्छे मैच खेले, लेकिन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती. विराट ने कुल 143 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 66 मैचों में RCB को जीत मिली. इसका मतलब है कि विराट ने करीब 46% मैचों में जीत दर्ज की. वह RCB के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तान रहे हैं.

आईपीएल 2021 के बाद विराट ने छोड़ी कप्तानी

आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी और फॉफ डुप्लेसी को कप्तान बना दिया था. इसके बाद, आईपीएल 2023 में विराट ने कुछ मैचों में कप्तानी की, लेकिन वह पूरी सीजन के लिए कप्तान नहीं बने थे.

क्या विराट कोहली फिर से कप्तानी करेंगे?

अब सवाल यह है कि क्या विराट कोहली आईपीएल 2025 में फिर से RCB की कप्तानी करेंगे? टीम के पास कई विकल्प हैं, लेकिन विराट कोहली का नाम सबसे आगे आता है. अगर विराट फिर से कप्तानी करते हैं, तो यह RCB के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है.

आईपीएल 2025 में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी करेंगे या नहीं. फैंस की उम्मीदें हमेशा विराट से जुड़ी रहती हैं, और अगर वह कप्तानी करते हैं, तो RCB को एक नई दिशा मिल सकती है. लेकिन यह सब टीम और विराट पर निर्भर करेगा कि वे क्या फैसला करते हैं.

RCB के कप्तानी के दाबेदार

अगर विराट कोहली कप्तान नहीं बनते हैं तो रजत पाटीदार का नाम टीम के कप्तान बनने के लिए सबसे ऊपर है जिसे बनाया जा सकता है. हाल ही में रजत SMAT में एमपी टीम की कप्तानी कर रहे है.  कुणाल पंड्या दूसरा ऑप्शन हैं जिसे कप्तान बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ' मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं...', इस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

IPL 2025 ipl 2025 auction IPL 2025 news IPL 2025 mega auction
      
Advertisment