IND vs AUS: 'मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं होग', इस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए.

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma PC

रोहित शर्मा (Social Media)

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट का 26 दिसंबर से आगाज होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑलराउंडर तनुष कोटियन को शामिल किया गया है. आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद तनुष कोटियन को टीम इंडिया में जगह मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, लेकिन क्या इस मैच की प्लेइंग 11 में तनुष कोटियन को शामिल किया जाएगा? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तनुष कोटियन के पास घरेलू क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के हालात को भी अच्छे से समझते हैं.

तनुष कोटियन पर क्या बोले रोहित शर्मा?

Advertisment

दरअसल पिछले दिनों जब भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब तनुष कोटियन भी भारतीय ए टीम का हिस्सा थे. ऐसे में तनुष कोटियन के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले महीने तनुष कोटियन और कुलदीप यादव यहां थे...मुझे नहीं लगता कि उसके पास वीजा होगा (हंसते हुए). दरअसल हम चाहते हैं कि हमारे स्क्वाड को कोई जल्दी से ज्वाइन करे. मेरा मानना है कि तनुष कोटियन यहां खेल चुका है और यहां के हालात को समझते हैं तो वह अच्छा विकल्प है.

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को लेकर क्या बोले रोहित कहा?

रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के फिटनेश पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कहा कि कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट नहीं हैं. पिछले दिनों उनकी हॉर्निया सर्जरी हुई है. वहीं अक्षर पटेल भी अपने छोटे बच्चे के साथ यात्रा नहीं कर सकते. ऐसे में हमारे पास तनुष कोटियन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी काबिलियत को साबित किया है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं गुजरात टायटंस के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, दूसरे नंबर पर आते हैं कप्तान शुभमन गिल

यह भी पढ़ें:  Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा चीट मील में चूरमा ही नहीं बल्कि खाते हैं ये खास चीज, बचपन से है पसंद

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं गुजरात टायटंस के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, दूसरे नंबर पर आते हैं कप्तान शुभमन गिल

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus IND vs AUS 4th Test
Advertisment