/newsnation/media/media_files/2025/05/23/QV3UdSucFyE0S17b1mVL.jpg)
why jitesh sharma is doing captaincy during rcb vs srh match in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत आरसीबी के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई. मगर, RCB की ओर से टॉस के लिए कप्तान रजत पाटीदार नहीं आए बल्कि जितेश शर्मा बतौर कप्तान टॉस के लिए आए और उन्होंने ही सिक्का उछाला. इसके बाद से ही सभी जानना चाहते हैं कि आखिरकार रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा RCB की कप्तानी क्यों करने उतरे हैं.
टॉस पर क्या बोले जितेश शर्मा?
RCB vs SRH मैच में टॉस के लिए जितेश शर्मा मैदान पर आए और उन्होंने सिक्का उछाला. टॉस जीतकर स्टैंडइन कैप्टन जितेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस पर जितेश ने कहा, 'मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं. मैंने पिछले साल SRH के खिलाफ़ PBKS की कप्तानी की थी. हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे हैं, नमी से अधिकतर सतह को बचाना चाहते हैं. हम लीग को तालिका में शीर्ष पर समाप्त करने और प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं. मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का ध्यान रखा है. हमारे पास एक अच्छा माहौल और कल्चर है. हम हर खेल जीतना चाहते हैं और कप जीतना चाहते हैं. रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर हैं. मयंक अग्रवाल देवदत्त पडिक्कल की जगह आए हैं.'
RCB ने किया स्पेशल पोस्ट
जितेश शर्मा के लिए आरसीबी ने एक स्पेशल पोस्ट किया है और बताया कि वह बोल्ड आर्मी के लिए कप्तानी करने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. पोस्ट में इस टीम के अब तक के सभी कप्तानों के नाम मेंशन हैं. राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार... और अब जितेश शर्मा.
Rahul Dravid, Kevin Pietersen, Anil Kumble, Daniel Vettori, Virat Kohli, Shane Watson, Faf du Plessis, Rajat Patidar... and now Jitesh Sharma! 🙌❤️🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2025
The 9️⃣th leader of the BOLD! Go well, Jitu! ♾️
PS. Don’t worry, Rajat is among the impact subs. pic.twitter.com/iIAN0Aas1N
रजत पाटीदार क्यों नहीं कर रहे कप्तानी?
RCB vs SRH मैच में जितेश शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि रजत पाटीदार टीम में हैं, वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्हें मैदान पर 40 ओवर तक नहीं रखा जा सकता. यही वजह है कि जितेश को टीम की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई
ये भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम