IPL 2025: RCB vs SRH मैच में रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा क्यों कर रहे हैं कप्तानी

IPL 2025: RCB vs SRH मैच में जितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने उतरे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर वह आरसीबी की कमान क्यों संभाल रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
why jitesh sharma is doing captaincy during rcb vs srh match in ipl 2025

why jitesh sharma is doing captaincy during rcb vs srh match in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत आरसीबी के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई. मगर, RCB की ओर से टॉस के लिए कप्तान रजत पाटीदार नहीं आए बल्कि जितेश शर्मा बतौर कप्तान टॉस के लिए आए और उन्होंने ही सिक्का उछाला. इसके बाद से ही सभी जानना चाहते हैं कि आखिरकार रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा RCB की कप्तानी क्यों करने उतरे हैं.

Advertisment

टॉस पर क्या बोले जितेश शर्मा?

RCB vs SRH मैच में टॉस के लिए जितेश शर्मा मैदान पर आए और उन्होंने सिक्का उछाला. टॉस जीतकर स्टैंडइन कैप्टन जितेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस पर जितेश ने कहा, 'मैं पहली बार RCB की कप्तानी कर रहा हूं. मैंने पिछले साल SRH के खिलाफ़ PBKS की कप्तानी की थी. हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे हैं, नमी से अधिकतर सतह को बचाना चाहते हैं. हम लीग को तालिका में शीर्ष पर समाप्त करने और प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं. मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का ध्यान रखा है. हमारे पास एक अच्छा माहौल और कल्चर है. हम हर खेल जीतना चाहते हैं और कप जीतना चाहते हैं. रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर हैं. मयंक अग्रवाल देवदत्त पडिक्कल की जगह आए हैं.'

RCB ने किया स्पेशल पोस्ट

जितेश शर्मा के लिए आरसीबी ने एक स्पेशल पोस्ट किया है और बताया कि वह बोल्ड आर्मी के लिए कप्तानी करने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. पोस्ट में इस टीम के अब तक के सभी कप्तानों के नाम मेंशन हैं. राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार... और अब जितेश शर्मा.

रजत पाटीदार क्यों नहीं कर रहे कप्तानी?

RCB vs SRH मैच में जितेश शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि रजत पाटीदार टीम में हैं, वो बतौर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्हें मैदान पर 40 ओवर तक नहीं रखा जा सकता. यही वजह है कि जितेश को टीम की कमान सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम

Rajat Patidar IPL 2025 रजत पाटीदार ipl indian premier league Indian Premier League 2025 sports news in hindi jitesh sharma
      
Advertisment