IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, लेकिन गुजरात के सबसे खतरनाक गेंदबाज का खराब फॉर्म टीम की मुश्किलें खड़ी कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rashid Khan IPL 2025

Rashid Khan IPL 2025 Photograph: (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना लिया है. गुजरात ने इस सीजन 13 मैचों में 9 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है. गुजरात के इस जीत में साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बड़ा योगदान है, क्योंकि ये रन बनाकर टीम को जीत दिला रहे हैं. वहीं गुजरात के जिस गेंदबाज का 4 ओवर सबसे अहम होता था अब वो पूरा ओवर भी नहीं करा पा रहा है, क्योंकि उसकी खूब पिटाई हो रही है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान हैं.

Advertisment

IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं राशिद खान

राशिद खान आईपीएल 2022 से ही गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. राशिद खान ने अपने दम पर GT को कई मैचों में जीत दिलाई है. वो गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं. राशिद खान एक ऐसे मिस्ट्री स्पिनर हैं, जिनकी गेंद बल्लेबाजों को समझ नहीं आती और वो चमका खा जाते हैं. इतना ही नहीं राशिद टी20 के भी सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं, लेकिन आईपीएल 2025 का सीजन राशिद खान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. 

IPL 2025 में राशिद खान अब तक 13 मैचों में सिर्फ 8 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं बेहद ही खराब इकॉनामी से रन लुटाए हैं. राशिद खान (Rashid Khan) ने इस सीजन इकॉनमी रेट 9.38 और औसत 55.13 से गेंदबाजी की है जो बेहद की खराब है. राशिद खान का 4 ओवर GT के लिए सबसे अहम होता था, लेकिन अब नौबत ये आ गई है कि उन्हें पूरा ओवर भी नहीं कराया जा रहा है.

LSG के मिचेल मार्श ने राशिद खान के एक ही ओवर में जड़ दिए 25 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल ने राशिद खान से सिर्फ 2 ओवर कराए. इस दौरान राशिद खान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर में ही 18 के इकॉनामी से 36 रन लुटा दिए. राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सूर्या ही अपने नाम करेंगे ऑरेंज कैप, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी का आंकड़ा देख समझ जाएंगे आप

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम

ipl-news-in-hindi IPL 2025 rashid khan GT Gujarat Titans इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league
      
Advertisment