IPL 2025: सूर्या ही अपने नाम करेंगे ऑरेंज कैप, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी का आंकड़ा देख समझ जाएंगे आप

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सूर्याकुमार यादव विरोधी टीमों के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन गए हैं. सूर्या जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वो ऑरैंज कैप की रेस में टॉप पर हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav Orange Cap

IPL 2025: सूर्या ही अपने नाम करेंगे ऑरेंज कैप, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी का आंकड़ा देख समझ जाएंगे आप (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए तो सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन ऑरेंज कैप किसके सिर सजेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा. इस वक्त कई खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप के लिए जंग देखने को मिल रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सूर्या ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisment

सूर्या सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उलग रहा है. सूर्या गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सूर्या ने IPL 2025 के हर मैच में 25 या उससे ज्यादा रन बनाया है. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इतना ही ऑरेंज कैप की रेस में भी सूर्यकुमार यादव इस वक्त तीसरे नंंबर पर हैं. ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 खिलाड़ियों को बात करें तो सूर्या ने सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव अब तक 13 मैचों में 583 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकला है, लेकिन सूर्या ने 72.88 के दमदार औसत और 170.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है. मुंबई इंडियंस को अभी अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. इसके बाद मुंबई की टीम प्लेऑफ खेलने उतरेगी. देखा जाए तो सूर्या को ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंचने के लिए 2 मौका मिलना तय है. इन दोनों मैचों में सूर्या इसी तूफानी स्ट्राइक रेट से बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो गए तो वो आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच जाएंगे.

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange Cap) की रेस में साई सुदर्शन ने इस वक्त टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 638 रन बनाया.  इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. सुदर्शन ने 53.17 और 155.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. गिल अब तक 13 मैचों में 636 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी लगाया है. वहीं गिल ने 57.82 के औसत और 156.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

सूर्याकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श 12 मैचों में 560 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. पांचवे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायजवाल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाया है. वहीं विराट कोहली अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली 12 मैचों में 505 रन बनाए हैं. 

विराट कोहली भी ऑरेंज कैप पर ठोक सकते हैं दावा

RCB vs SRH के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से बड़ी पारी आती है तो वो ऑरेंज कैप की रेस में फिर से ऊपर आ सकते हैं. हालांकि टॉप-4 में आने के लिए कोहली को 55 रनों की पारी खेलनी होगी. इसके बाद भी कोहली को अपना आखिरी लीग मैच LSG के खिलाफ खेलने को मिलेगा. इसके बाद RCB प्लेऑफ भी खेलेगी. इन सभी मैचों में कोहली के बल्ले से रन निकले हैं तो वो भी ऑरेंज कैप अपने नाम करने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बुरी खबर, एक साथ टीम के इतने खिलाड़ी हुए बाहर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला

ipl-news-in-hindi IPL 2025 SURYAKUMAR YADAV rcb mi Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap orange cap इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league
      
Advertisment