IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, जरा भी नहीं खलने देगा ईशान किशन की कमी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में है. आइए आपको बताते हैं उस ओपनर का नाम...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
रोहित शर्मा ओपनिंग आईपीएल 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से मुंबई इंडियंस ने एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. वहीं, अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को जाने भी दिया, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल रहा. अब सवाल उठता है कि अपकमिंग सीजन में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करने वाला है...

Advertisment

ईशान किशन में नहीं दिखी मुंबई की दिलचस्पी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने स्टार क्रिकेटर ईशान किशन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजन, सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. ईशान ना केवल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते थे, बल्कि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी करते थे. ऐसे में मुंबई ने रोहित के लिए नया ओपनिंग पार्टनर तलाश लिया है.

कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?

रोहित शर्मा का IPL 2025 में ओपनिगं करना तो तय है, मगर उनके साथ ओपनिंग के लिए 2 खिलाड़ियों के आने की संभावना है. पहला नमन धीर और दूसरे हैं बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान डेविड रिकेल्टन. मुंबई ने नमन धीर को खरीदने के लिए 5.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि रयान को 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज में अपने साथ जोड़ा है. लेकिन, प्लेइंग इलेवन में फिट करने के हिसाब से देखें तो रयान रिकेल्टन को चुना जा सकता है, क्योंकि वह विकेटकीपर भी हैं और ईशान किशन के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.

कैसे हैं आंकड़े

28 साल के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अब तक 12 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 135.23 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. वहीं, 106 T20s मुकाबलों में वह 137.79 की स्ट्राइक रेट और 28.81 के औसत से 2709 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाज हो जाएं सावधान, इन 3 टीमों के पास हैं खतरनाक फिनिशर्स, बैक टू बैक 6 लगाने में हैं माहिर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बचकर रहना बल्लेबाजों, इन 2 चैंपियन टीमों के पास है सबसे खतरनाक पेस अटैक

आईपीएल ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन Indian Premier League 2025 IPL 2025 ipl ipl 2025 news in hindi indian premier league
      
Advertisment