IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद यदि सभी 10 टीमों पर गौर करें, तो 2 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास बहुत ही खतरनाक पेस अटैक है. दोनों टीमों ने नीलामी से एक से बढ़कर एक नगीना खरीदा और अपनी टीम में जोड़ा है. गौर करने वाली बात ये भी है कि इन दोनों ही टीमों के कप्तान भी एक तेज गेंदबाज हैं, तो जाहिर है कि उनके पास एक खौफनाक तेज गेंदबाजी अटैक मजबूत होना ही है.
मुंबई इंडियंस का मजबूत पेस अटैक
आईपीएल में हमेशा से ही मुंबई इंडियंस का पेस अटैक काफी मजबूत रहा है. इस बार भी उनके तेज गेंदबाजी अटैक में एक से बढ़कर एक खतरनाक तेज गेंदबाज शामिल हैं. मुंबई के पास पहले से ही पेस अटैक को लीड करने वाले जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें टीम ने सबसे बड़ी कीमत देकर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
वहीं, नीलामी से उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ में खरीदा) और भारत के दीपक चाहर (9.25 करोड़ में खरीदा) को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इन तीनों के अलावा टीम के कप्तान हाहर्दिक पांड्या भी अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.
दूसरे नंबर पर है पैट कमिंस की टीम
जिस टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पेसर पैट कमिंस हो, उस टीम के पेस अटैक का मजबूत होना तो तय ही है. इसलिए यदि IPL 2025 के सबसे मजबूत पेस अटैक के बारे में बात करें, तो वो सनराइजर्स हैदराबाद का ही है. SRH ने कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़ में रिटेन), मोहम्मद शमी (10 करोड़ में खरीदा) और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स जिनको बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी पेसर तिकड़ी खड़ी की है.
सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 19 साल के गेंदबाज को खरीदने के लिए CSK ने लुटाए करोड़ों, जो खलने नहीं देगा दीपक चाहर की कमी