/newsnation/media/media_files/2024/12/04/b0tJ908b3CrFbX1Sfca0.jpeg)
Chennai Super Kings bought 19-year-old Noor Ahmed for 10 crore Rs who can be trump card in ipl 2025
IPL 2025 : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर काफी अच्छी खरीददारी की और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. मगर, CSK ने अपने स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को जाने दिया, लेकिन उन्होंने इस नीलामी से 19 साल का एक ऐसा स्पिनर को खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में चेपॉक की पिच पर जलवा दिखाते नजर आएंगे.. तो आइए आपको उस युवा लेकिन मंझे हुए गेंदबाज के बारे में बताते हैं...
CSK ने खर्च किए 10 करोड़ रुपये
ये बात किसी से छिपी नहीं है की चेन्नई सुपर किंग्स अगर किसी पर दांव लगा रही है, तो उस खिलाड़ी में कुछ बात तो होगी. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर में हिस्सा लिया और फिर 10 करोड़ रुपये खर्च करके इस 19 साल के खिलाड़ी को खरीद लिया.
वहीं, फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर, जो 2018 से इस टीम का हिस्सा थे, उन्हें आसानी से जाने दिया. वैसे तो दीपक एक पेसर थे और नूर स्पिनर हैं, लेकिन जैसे धोनी दीपक को अपने ट्रंप कार्ड की तरह यूज करते थे, अब वह वैसे ही नूर का इस्तेमाल करके विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
नूर अहमद के IPL रिकॉर्ड्स
नूर अहमद ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था और वह लगातार इसका हिस्सा हैं. गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी. आंकड़ों की बात करें, तो नूर ने आईपीएल में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.46 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से रन लुटाए.
नूर के इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
आईपीएल के अलावा नूर अहमद दुनियाभर की तमाम फ्रेंचाइजी लीगों में भी खेलते हैं. उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 14 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 7 विकेट लिए हैं. वह T20s की बात करें, तो उन्होंने 122 मैच खेले हैं, जिसमें 23.08 के औसत से 137 विकेट चटकाए हैं. अब IPL 2025 में नूर पीली जर्सी में नजर आएंगे और फैंस को उम्मीद रहेगी की वह अच्छा प्रदर्शन कर चेन्नई की जीत में अहम योगदान दें.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB नहीं ये है आईपीएल की सबसे बदहाल टीम, ट्रॉफी तो दूर 9 साल से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची