IPL 2025: गेंदबाज हो जाएं सावधान, इन 3 टीमों के पास हैं खतरनाक फिनिशर्स, बैक टू बैक 6 लगाने में हैं माहिर

IPL 2025: आईपीएल में उन टीमों के जीतने के चांसेस बढ़ जाते हैं, जिनके पास तूफानी फिनिशर्स होते हैं. आइए उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके पास बेस्ट फिनिशर मौजूद हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sunrisers hyderabad ipl 2025

sunrisers hyderabad ipl 2025

Best Finishers in IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. नीलामी से सभी टीमों ने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बनाया है. जाहिर तौर पर उन टीमों के जीतने के चांसेस बढ़ जाते हैं, जिनके पास तेजी से रन बनाने वाले फिनिशर्स होते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके पास सबसे खतरनाक फिनिशर्स मौजूद हैं.

Advertisment

IPL 2025 में 3 टीमों के पास हैं सबसे खतरनाक फिनिशर्स

मुंबई इंडियंस

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन करके साथ रखा है, जो अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. हार्दिक के पास काबिलियत है कि वह आखिरी के कुछ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं.

आंकड़ों की बात करें, तो हार्दिक पांड्या ने अब तक 137 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 145.62 की  स्ट्राइक रेट और 28.69 के औसत से 2525 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 फिफ्टी लगाई हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खतरनाक फिनिशर के मामले में कैसे पीछे रह सकती है, जबकि उनके पास हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक फिनिशर मौजूद हैं. हेनरिक क्लासेन ने पिछले सीजन 171.07 की स्ट्राइक रेट और 39.92 के औसत से 479 रन बनाए थे. वहीं, ऑलओवर आंकड़े भी शानदार हैं. उन्होंने 168.31 की स्ट्राइक रेट से 993 रन बनाए हैं. हैदराबाद अब आने वाले सीजन में भी अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ अंदाज में पारी फिनिश करते नजर आएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक डेविड मिलर को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. मिलर ने 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. जहां, उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में LSG ने खरीदकर साथ जोड़ा. आंकड़ों की बात करें, तो लखनऊ ने 130 मुकाबलों में 139.24 की स्ट्राइक रेट और 36.55 के औसत से 2924 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बचकर रहना बल्लेबाजों, इन 2 चैंपियन टीमों के पास है सबसे खतरनाक पेस अटैक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 19 साल के गेंदबाज को खरीदने के लिए CSK ने लुटाए करोड़ों, जो खलने नहीं देगा दीपक चाहर की कमी

आईपीएल ipl-news-in-hindi Best Finishers in IPL 2025 आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
      
Advertisment