IPL 2025 RR vs KKR: क्या दूसरे मैच में भी संजू सैमसन नहीं, रियान पराग ही करने वाले हैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी?

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स सीजन का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है. आइए जानते हैं उस मैच में RR का कप्तान कौन होगा?

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स सीजन का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है. आइए जानते हैं उस मैच में RR का कप्तान कौन होगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
who will be Rajasthan royals captain in next match against kkr in ipl 2025

who will be Rajasthan royals captain in next match against kkr in ipl 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025 RR vs KKR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में रियान पराग ने राजस्थान की कप्तानी की थी. अब RR अपना अगला मैच 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है. तो ऐसे में अब RR फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा कि अगले मैच में टीम की कप्तानी कौन करेगा? संजू सैमसन बतौर कप्तान खेलेंगे या फिर रियान ही टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisment

KKR के खिलाफ कौन करेगा RR की कप्तानी?

IPL 2025 में पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग ने की, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा.ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अगले मैच में भी रियान पराग ही RR की कमान संभालेंगे. तो इसका जवाब है... हां.

सीजन के शुरुआती 3 यानी अभी अगले 2 मैचों में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग ही करने वाले हैं. दरअसल, सीजन के शुरू होने से पहले ही संजू सैमसन ने एक वीडियो के जरिए ये बताया था कि वह सीजन के शुरुआती 3 मैचों में बतौर बल्लेबाज खेलने वाले हैं. हमने देखा कि सैमसन पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे.

क्यों कप्तानी नहीं कर रहे हैं संजू सैमसन?

इंग्लैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन की उंगली में इंजरी हुई थी, जिसकी पिछले ही महीने सर्जरी हुई. इसके बाद सैमसन रिकवरी कर रहे हैं और वह बैटिंग के लिए तो पूरी तरह फिट हैं, लेकिन अब तक विकेटकीपिंग के लिए उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिला है. खबरों की मानें, तो डॉक्टर्स ने संजू को उंगली पर कम जोर देने और विकेटकीपिंग न करने की सलाह दी, जिसके चलते ही उन्होंने बतौर बल्लेबाज खेलने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहला मैच हारने के बाद ऋषभ पंत को लेने होंगे फैसले, इन 2 बदलाव के साथ उतर सकती है LSG

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी पहले ही मैच में फेल, CSK और RCB के लिए कमाल कर चुका दिग्गज भी रहा फ्लॉप

IPL 2025 ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment