IPL 2025: पहला मैच हारने के बाद ऋषभ पंत को लेने होंगे फैसले, इन 2 बदलाव के साथ उतर सकती है LSG

IPL 2025: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की LSG को हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की LSG को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 possible changes in the playing-11 of Lucknow Super Giants for srh vs lsg in ipl 2025

3 possible changes in the playing-11 of Lucknow Super Giants for srh vs lsg in ipl 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा. उस मुकाबले में ऋषभ पंत की टीम ने बैटिंग अच्छी की और 210 रन का टारगेट रखा था. मगर, दिल्ली की टीम ने उसे हासिल कर लिया और 1 विकेट से लखनऊ को हरा दिया. उस हार के बाद अब LSG अपने अगले मैच की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव कर सकती है.

Advertisment

एडेन मार्करम की जगह अर्शिन कुलकर्णी

लखनऊ सुपर जायंट्स के की ओर से पहले मैच में एडेन मार्करम ने मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग की. मार्श ने तो 72 रन बनाए, लेकिन मार्करम 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

ऐसे में अब अगले मैच में ऋषभ पंत मार्कराम को प्लेइंग-11 से बाहर करने का फैसला ले सकती है. उनकी जगह अर्शिन कुलकर्णी को मौका मिल सकता है. महाराष्ट्र का ये बल्लेबाज घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहा है. इससे LSG के पास एक ओवरसीज प्लेयर के लिए स्लॉट खाली हो जाएगा, जिसपर फ्रेंचाइजी दूसरे प्लेयर को खिला सकती है.

अश्विन की जगह शमर जोसेफ

अब यदि कप्तान ऋषभ पंत एडेन मार्कराम को प्लेइंग-11 से बाहर करते हैं, तो एक ओवरसीज स्पॉट खाली होगा, जिसपर अश्विन की जगह शमर जोसेफ को मौका मिलने की उम्मीद है. जोसेफ को फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था और अब उन्हें मौका मिलता है, तो वह अपनी टीम का भरोसा बरकरार रखना चाहेंगे. अभी तक कैरेबियाई बॉलर को भारतीय खिलाड़ियों ने ज्यादा फेस नहीं किया है. ऐसे में LSG के लिए वह सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्होंने अच्छी पार्टनरशिप बनाई', आशुतोष शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए LSG के कप्तान ऋषभ पंत

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मैसेज

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment