/newsnation/media/media_files/2025/01/25/oSni5On3pku3hMSmfs5X.jpg)
who is govinda cricketer son in law who will play in IPL 2025 for rajasthan royals
IPL 2025: ये बात कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के दामाद क्रिकेटर हैं और वह आईपीएल का जाना माना नाम हैं. गोविंदा की भतीजी के पति आईपीएल में 107 मैच खेल चुके हैं और आपको बता दें वह पिछले साल चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा थे. हालांकि, अब उनकी टीम बदल गई है. अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर वो हैं कौन... तो आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं...
गोविंदा का क्रिकेटर दामाद कौन है?
गोविंदा के क्रिकेटर दामाद कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा हैं... जी हां, नितीश ही गोविंदा के दामाद हैं. असल में, नीतीश की वाइफ गोविंदा की भांजी लगती है, जिससे रिश्ते में नितीश गोविंदा के दामाद हुए.
एक बार कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा ने बताया था की नितीश की वाइफ सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं. उस शो में तब नितीश और साची भी गए थें. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की नीतीश राणा और गोविंदा के बीच दामाद और ससुर का रिश्ता है.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते दिखेंगे राणा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नितीश राणा ने भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 150 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने राणा को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. यानी अब आईपीएल 2025 में वह राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे. आपको बता दें, राणा पिछले सीजन में KKR की चैंपियन टीम का हिस्सा थे, मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला किया था.
कैसा है IPL रिकॉर्ड?
नीतीश राणा IPL के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 107 मैच खेले हैं, जिसमें 135.04 की स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा 25.20 के औसत से 10 विकेट भी लिए हैं. वह गेंदबाजी भी करते हैं, यही वजह है की अपकमिंग ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम ऑलराउंडर की लिस्ट में दिया है.
ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: 'इस टूर्नामेंट का लेवल IPL जैसा...', वरुण चक्रवर्ती ने सबके सामने खोला अपनी सफलता का राज
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर हैं ये 4 रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड के खिलाफ रच देंगे इतिहास