Varun Chakravarthy: इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. अब दूसरे मुकाबले से पहले वरुण ने अपनी सफलता का राज खोलते हुए उस टूर्नामेंट का नाम बताया है, जो उनके मुताबिक आईपीएल और इंटरनेशनल T20I मैच के लेवल का है.
क्या बोले Varun Chakravarthy?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का मानना है कि भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट यानी सैयद मुश्ताक अली का लेवल आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा ही होता है. उन्होंने दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'डोमेस्टिक क्रिकेट का लेवल काफी ऊंचा है. मेरे हिसाब से तो इसका लेवल आईपीएल और बाकी इंटरनेशनल मैचों के बराबर है. मैं सभी को सलाह दूंगा की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलें क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं. यह काफी चुनौतीपूर्ण है. मुझे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलना काफी मुश्किल लगता है. इस टूर्नामेंट में खेलने से मेरे प्रदर्शन में सुधार आया है.'
तैयारियों पर भी दी प्रतिक्रिया
वरुण चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में अपनी तैयारियों पर भी बात की और बताया की वह मैच से पहले बल्लेबाजों के वीडियोज देखते हैं. चक्रवर्ती ने कहा, 'सबसे पहले मैं बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं कि वो शुरुआत में कैसे शॉट खेलते हैं और बाद में कैसे खेलते हैं. उन्होंने कौन से नए शॉट खेलना शुरू किया है. मैं यह सब पहले ही चेक करता हूं. पिच को देखते हुए कुछ शॉट चलते हैं और कुछ नहीं. यह सब ध्यान में रखकर मैं तैयारी करता हूं.'
पहले मैच में मिला था मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
Varun Chakravarthy ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 23 रन लुटाकर 3 विकेट चटकाए. अब सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसमें एक बार फिर चक्रवर्ती पर सभी की नजरें होंगी. चूंकि, चेपॉक स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस स्टेडियम में मिलने वाली है FREE एंट्री, बस करना होगा ये काम
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, चेन्नई की पिच पर किसे मिलेगी मदद? मौसम भी बदलने की उम्मीद...