आईपीएल (IPL) अब अपने चरम पर पहुंच रहा है क्योंकि हर रोज रोमांचक मैच दिख रहे हैं. अब डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाला है. स्मिथ एंड कंपनी को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है जबकि डेविड वॉर्नर की हैदराबाद का सफर अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है. अब राजस्थान को अगर प्ले ऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें किसी भी हार में हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट, सोशल मीडिया में मची सनसनी
कहां होने वाला है ये मैच?
साल 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स और साल 2016 में खिताब को जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. इस बार यहां आईपीएल के 24 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 11 मैच खेले जा चुके हैं और 12 वां मुकाबला होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुछ 61 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार मुकाबले को जीता है जबकि 26 बार टीम ने लक्ष्य को का पीछा करते हुए बाजी अपने नाम की है.
RR और SRH के मैच को कब, कहां कैसे देखें LIVE
क्रिकेट के फैंस इस मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 3 बजे होने वाला है और 3:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी. खास बात ये है कि दोनों टीमें यहां आईपीएल सीजन 13 में खेल चुकी है.
यह भी पढ़ेंः CSK की क्यों हुई हार, RCB ने कैसे मारी बाजी, जानिए 5 कारण
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
Source : Sports Desk