/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/23/amitabh-bacchan-corona-report-50.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : न्यूज नेशन )
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन रविवार को 78 साल के हो गए हैं. अमिताभ बच्चन परिवार के काफी करीब हैं. वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. वहीं, अपने इस स्पेशल दिन की प्री इवनिंग पर बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को अपने काम का व्यस्तता की जानकारी दी. उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर रिकॉर्डिग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह माइक के सामने बैठकर स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं. तस्वीर में वह ट्रैक सूट और फेस मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
T 3686 - ... at work .. KBC from 9 am to 9 pm .. then here , at recording .. till beyond midnight .. बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं ।
बाबूजी कहते थे " जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है " 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/MuLclny2mk— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2020
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, केबीसी के लिए 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक काम किया और अब उसके बाद मैं रिकॉर्डिग कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने आज रात 12 बजे के बाद अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस और शुभचिंतकों के लिए धन्यवाद किया है.
T 3687 - .. your generosity and love be the greatest gift for me for the 11th .. I cannot possibly ask for more ..🙏 pic.twitter.com/Val1wZCMNh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2020
Source : News Nation Bureau