Advertisment

Virat Kohli: IPL 2023 में सोशल मीडिया के किंग बने कोहली, इस मामले में बन गए नंबर-1

IPL 2023 में विराट कोहली ने बल्ले के साथ तो धमाल मचाए ही साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाए रहे. टूर्नामेंट के दौरान कोहली सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मेंशन करने वाले खिलाड़ी बने.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2023 में सोशल मीडिया का किंग बने कोहली, इस मामले में बन गए नंबर

IPL 2023 में सोशल मीडिया का किंग बने कोहली, इस मामले में बन गए नंबर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli In IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आए थे. इस सीजन कोहली ने कई शानदार पारियां खेली और अपनी टीम RCB को जीत दिलाई. आईपीएल के 16वें सीजन में कोहली के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. इतना ही नहीं कोहली IPL 2023 के दौरान सोशल मीडिया पर भी छाए रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फैंस ने टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली को सबसे ज्यादा मेंशन किए हैं.

आईपीएल 2023 के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी रहे कोहली

IPL 2023 में सोशल मीडिया पर विराट कोहली सबसे ज़्यादा मेंशन किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. ‘Interactive Avenues’ के मुताबिक, IPL 2023 में सोशल मीडिया पर कोहली को 7 मिलियन बार मेंशन किया. जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा है. इसका मतलब है कि आईपीएल 2023 में Kohli ने बल्ले के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाए रहे. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Farm : 40 एकड़ में होती है खेती, जानिए क्या-क्या उगाते हैं धोनी

आईपीएल 2023 की शुरूआत में ही विराट कोहली ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाकर बता दिया था कि वह कितने शानदार फॉर्म में हैं. किंग कोहली ने इस सीजन के कुल 14 पारियों में 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाया था. कोहली IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान चुने जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, इन्हें बताया भविष्य का कप्तान

कोहली का अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 

विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 237 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 229 पारियों में उन्होंने 37.25 की औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. 

यह भी पढ़ें: अनुष्का ने विराट को बनाया धार्मिक, वो ऐसा नहीं था... बेस्ट फ्रेंड का खुलासा

Most social media mentions in IPL 2023 ipl-2023 Virat Kohli Net Worth Virat Kohli IPL 2023 Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment