/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/18/virat-kohli-rcb806x60561490942476-95.jpg)
virat kohli said rcb this playing 11 is strong in ipl 2022 csk mumbai ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत बस चंद दिन दूर है. 26 मार्च से आपको इस महालीग का शुभारंभ होता हुआ दिखाई देगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच में है. आईपीएल के फैंस इस महामुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि जैसे अभी तक 14 सीजन आईपीएल के धमाकेदार रहे वैसे ही यह 15वां सीजन आईपीएल का शानदार रहने वाला है. इस बार दो नई टीमें भी जुड़ी है गुजरात और लखनऊ के रूप में, इसलिए आईपीएल की यह लीग 2011 के बाद 10 टीम के साथ खेली जाने वाली है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : क्यों रैना नहीं बिके आईपीएल में, पता चल गया सब कुछ
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली बताया है कि बेंगलुरु के 11 खिलाड़ी सबसे शानदार है यानी सभी आईपीएल टीमों में बेंगलुरु को टक्कर देते हुए कोई नजर नहीं आ रहा है. साथ ही विराट ने कहा कि इस बार आरसीबी की टीम किसी भी टीम को नहीं छोड़ेगी.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दो नई टीमों की ये है प्लेइंग 11, पड़ेंगी पुरानी टीमों पर भारी
आपको बताते चलें कि बेंगलुरु ने इस बार अपने कप्तान के रूप में डुप्लेसी को अपने साथ जोड़ा है. जो कि विराट कोहली की जगह ले रहे हैं. विराट कोहली इस बार आपको एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. और उनके फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार विराट कोहली अपना सपना जरूर पूरा करें चाहे वह एक खिलाड़ी के तौर पर क्यों ना हो.
Playing 11 - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ नदीम, हसरंगा, हर्षल पटेल, सिराज, जोश हेज़लवुड, शाहबाज़ अहम.