IPL 2025 के पहले ही मैच में विराट कोहली ने दिखाया दमदार फॉर्म, अब CSK के खिलाफ उतरेंगे, ऐसा है उनका रिकॉर्ड

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में आरसीबी के पहले मैच में विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

IPL 2025 के पहले ही मैच में विराट कोहली ने दिखाया दमदार फॉर्म, अब CSK के खिलाफ उतरेंगे (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सीजन का आगाज किया. उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब सीएसके के खिलाफ कोहली खेलने उतरेंगे. चलिए जानते हैं कि सीएसके के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Advertisment

CSK के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला

CSK के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक 33 मैचों की 32 पारियों 1053 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 32.903 और स्ट्राइक रेट 124.96 का रहा है. वहीं सीएसके के खिलाफ कोहली 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं 4 बार वो नाबाद भी लौटे थे. अब IPL 2025 में भी कोहली सीएसके के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं, क्योंकि इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया है.

IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने हासिल की थी जीत

IPL 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्ड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. विराट कोहली के अलावा फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी. जबकि कप्तान रजत पटीदार 16 गेंद पर 34 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच से बाहर होंगे मोईन अली? सुनील नरेन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पक्की

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: राजस्थान को हार की हैट्रिक से बचाने के लिए क्या संजू तीसरे मैच में करेंगे कप्तानी? CSK के खिलाफ मैच को लेकर अपडेट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: स्विमिंग पूल में किसे फेंक रहे हैं रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा? Video हुआ वायरल

IPL 2025 Virat Kohli csk-vs-rcb ipl-news-in-hindi
      
Advertisment