KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, यहां जड़ चुके हैं शतक

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Records in ipl

KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, यहां जड़ चुके हैं शतक (Social Media)

KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा. सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली RCB के लिए खेलने उतरेंगे. कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में वो IPL 2025 में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Advertisment

ईडन गार्डन्स में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली का कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने इस मैदान पर अब तक खेले गए 13 आईपीएल मैचों में 130.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.10 का रहा है. वहीं इस मैदान पर कोहली के नाम एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा कोहली इस मैदान पर एकबार डक आउट भी हुए हैं.

KKR के खिलाफ ऐसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

वहीं विराट कोहली ने KKR के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर 12 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 346 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इस दौरान कोहली का औसत 38.44 का रहा है. जबकि कोहली का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 38.48 के औसत से 962 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस मामले में टॉप पर पहुंचेंगे MS Dhoni, बस इतने रन हैं दूर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित शर्मा को पसंद आते हैं CSK के गेंदबाज, खूब करते हैं पिटाई, ऐसा है रिकॉर्ड

Virat Kohli IPL 2025 kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi Royal Challengers Bengaluru KKR vs RCB
      
Advertisment