IPL 2025: इस मामले में टॉप पर पहुंचेंगे MS Dhoni, बस इतने रन हैं दूर

IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 का सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. फैंस माही को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी.

IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 का सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. फैंस माही को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni IPL Records

IPL 2025: इस मामले में टॉप पर पहुंचेंगे MS Dhoni, बस इतने रन हैं दूर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को तैयार हैं. माही को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 43 साल के धोनी इस वक्त सीएसके कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बार धोनी कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. वहीं उनके पास नंबर-1 पर बनने का मौका होगा. 

Advertisment

सुरेश रैना ने बनाए हैं CSK के लिए सबसे ज्यादा रन

आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना ने भले ही साल 2021 के बाद से आईपीएल नहीं खेला, लेकिन उनके इस आंकड़े को कोई नहीं छू पाया. सुरेश रैना ने सीएसके लिए 175 मैच खेलते हुए 4687 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. अब धोनी भी उनके बहुत करीब पहुंच चुके हैं.

दूसरे नंबर पर हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. धोनी ने CSK के लिए खेलते हुए 234 मैचों में 4669 रन बना चुके हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है. यानी सुरेश रैना को पीछे छोड़ने के लिए धोनी को अब सिर्फ 19 रनों की जरूरत है. वो इस आंकड़े को एक ही मैच में पूरा कर सकते हैं.

MI के खिलाफ पहला मैच खेलेगी CSK

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. CSK vs MI का ये मुकाबला 23 मार्च को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK की टीम रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरेगी. वहीं लंबे समय बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सीएसके के लिए खेलते दिखाई देंगे. वहीं सीएसके में इस बार कई युवा खिलाड़ी भी नजर आएंगे जो टीम के लिए धमाल मचा सकते हैं. इन खिलाड़‍ियों में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 43 साल के MS Dhoni ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट, देखता रह गया गेंदबाज, CSK ने शेयर किया Video

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली का बयान बेअसर, नहीं बदलेंगे BCCI के नियम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज, "एल क्लासिको" की टिकट के लिए खूब हो रही है मारामारी

MS Dhoni IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi Channai super Kings
      
Advertisment