IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इससे पहले लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ गए हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए हैं. विराट कोहली ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभाई थी. अब वो आरसीबी को पहला खिताब दिलाना चाहेंगे.
RCB ने शेयर किया विराट कोहली का वीडियो
RCB ने अपने सोशल मीडिया पर 15 मार्च को विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो RCB कैंप में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो अलग-अलग पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस वीडियो में विराट कोहली ने पहले कहा कि उन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इसके बाद किंग कोहली कहते हैं कि 18 नंबर की जर्सी वाला प्लेयर्स 18वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. RCB का शेयर किया गया ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
IPL 205 में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे विराट कोहली
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अब वो टी20 फॉर्मेट में सिर्फ आईपीएल खेलते नजर आएंगे. कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में कुल 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है जो पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाए थे. हालांकि फाइनल में वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो, लेकिन कोहली आईपीएल 2025 में कमाल कर सकते हैं.
IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड-
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रसिकदार सलाम, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडगे, सुयांश शर्मा, जैकल बेथेल, सात्विक चिकारा, लूंगी नगीडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अक्षर-केएल राहुल नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा 'नायक', कर चुका है कप्तानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे ये खिलाड़ी, क्या टीम को बना पाएंगे चैंपियन?