/newsnation/media/media_files/2025/05/03/zT0dV8V1ST3xDflqDp1v.jpg)
Virat Kohli: जो कहा वो किया, विराट कोहली ने ले लिया बदला, CSK के इस गेंदबाज की कह कर की धुनाई (Social Media)
Virat Kohli: विराट कोहली के बारे में ये किस्सा मशहूर है कि कोई गेंदबाज अगर उन्हें चैलेंज देता है तो उसे वो चुनौती के रुप में लेते हैं और बदला जरुर लेते हैं. 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच मैच खेला गया. इस मैच में विराट ने सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद को आड़े हाथों लिया और बड़े शॉट लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट ने लगाए लगातार 2 छक्के
विराट आरसीबी की तरफ से जैकब बेथेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे. सीएसके की तरफ से तीसरा ओवर लेकर खलील अहमद लेकर आए. इस ओवर की की पहली गेंद पर रन नहीं बना. दूसरे पर बेथेल ने छक्का लगा दिया. तीसरे गेंद पर रन नहीं बना. चौथी गेंद पर बेथेल ने सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक दे दी. पांचवी और छठी गेंद पर विराट ने छक्का लगाकर खलील से किया अपना वादा पूरा कर दिया.
I will always curse Virat Kohli for taking early retirement from T20Is.
— Rajiv (@Rajiv1841) May 3, 2025
He is still India's best T20I player & biggest match winner in ICC tournaments and can walk into India's T20I team over any player on any given day.pic.twitter.com/lbYW6yxImC
विराट ने दिया था चैलेंज
सीएसके और आरसीबी के बीच पहला मैच 28 मार्च को चेन्नई में खेला गया था. ये मैच आरसीबी ने 50 रन से जीता था लेकिन इस मैच में खलील ने विराट को कई बाउंसर दिए थे. मैच के बाद विराट ने कहा था कि अब तुम अगले मैच में मिलो. और इस मैच में विराट ने अपनी चेतावनी को पूरा कर दिया और लगातार 2 छक्के लगा दिए.
औरेंज कैप हासिल किया
विराट ने सीएसके के खिलाफ 33 गेंद में 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 62 रन की पारी खेल. इस पारी की बदौलत वे एक बार फिर से इस सीजन में औरेंज कैप होल्डर हो गए हैं. विराट के 11 मैचों की 11 पारियों में 7 अर्धशतक की मदद से 505 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'देखते रह गए थाला', RCB vs CSK मैच में Romario Shepherd ने 14 गेंद में बदल दिया गेम
ये भी पढ़ें-IPL 2025: Kagiso Rabada के बारे में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, इस वजह से छोड़ा GT का साथ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीमों को लगाातार मिल रही हार, अगले सीजन जा सकती है इन 3 कोचों की नौकरी