/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/24/hindustan-scheduled-november-november-wednesday-november-gurpreet70a2c826-8384-11e5-b1fe-2aff4b5a6f46-71.jpg)
virat kohli done a great work before ipl 2022 dhoni rohit kl rahul ( Photo Credit : Twitter)
IND vs SL : विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट को वो सब खुशियां दी हैं जो कोई भी टीम अपने किसी प्लेयर से डिमांड करती है. विराट का करियर दो रूप में आप देख सकते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर और दूसरा एक कप्तान के रूप में. विराट कोहली जब से भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़े हैं तभी से अपने खेल के जरिये फैंस के साथ-साथ अपने खिलाड़ियों का भी भरोसा जीत रहे हैं. अगर अभी की बात करें तो विराट कोहली का एक ऐसा रिकॉर्ड है कि जो धोनी (MS Dhoni), रोहित (Rohit Sharma) और राहुल (KL Rahul) के साथ बड़े-बड़े प्लेयर्स वो काम नहीं कर सके हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs SL : केएल राहुल के लिए खतरा बनेगा ये खिलाड़ी, धूम मचनी तय
दरअसल बात ये कि विराट मौजूदा समय में उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से icc की रैंकिंग में शामिल हैं. विराट इस समय टी20 रैंकिंग में 10वें नंबर पर, टेस्ट में 7वें नंबर और वनडे में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इनके आलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी इस समय एक साथ तीनों रैंकिंग में शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें - Pro Kabaddi League 2022: अब होगा कबड्डी का महामुकाबला, ये दो टीमें निकली धाकड़
सबसे आगे प्लेयर की बात करें तो इसमें बाबर आजम का नाम सबसे आगे आता है. बाबर टी20 और वनडे में नंबर 1 और टेस्ट में 9 वें नंबर पर मौजूद हैं.