IPL 2025 में विराट कोहली करेंगे RCB की कप्तानी? हेड कोच के बयान से हुआ क्लीयर

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में कप्तानी को लेकर क्रिकेट के गलियारों में सवाल है आखिर कौन टीम की कमान संभालेगा. अब हेड कोच ने नाम बताया...

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में कप्तानी को लेकर क्रिकेट के गलियारों में सवाल है आखिर कौन टीम की कमान संभालेगा. अब हेड कोच ने नाम बताया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat_Kohli RCB

IPL 2025 RCB virat kohli

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर पर दांव नहीं खेला. इसलिए पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में ये सवाल घूम रहा है की अपकमिंग सीजन में RCB का कप्तान कौन होगा? वैसे तो कयास लगाए ही जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं. लेकिन, अब टीम के हेड कोच ने कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद ये कयास और भी तेज हो गए हैं.

Advertisment

हेड कोच एंडी फ्लावर ने क्या कहा?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी IPL 2025 में कौन करेगा? अभी भी ये सवाल क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है. इस बीच RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि विराट कोहली ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने अपने भाई ग्रांट फ्लावर के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'ठीक है, आपको आखिरी फैसले के लिए इंतजार करना होगा. यह एक नए सीजन की शुरुआत हो रही है, 3 साल के चक्र की शुरुआत, और मुझे यकीन है कि जो भी होगा हमारे लिए अच्छा ही होगा. आप जितनी बार चाहें मुझसे पूछ सकते हैं, लेकिन वह संचार अभी तक नहीं हुआ है.'

2021 में Virat Kohli ने छोड़ी थी कप्तानी

विराट कोहली ने IPL 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की, लेकिन वह टीम को खिताब नहीं जिता सके. उन्होंने 2021 में ही आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी थी और ये भी क्लीयर कर दिया था की वह जब तक आईपीएल खेलेंगे RCB की ओर से ही खेलेंगे. मगर, अब जबकि आरसीबी के पास कोई कैप्टेंसी ऑप्शन नहीं है, तो विराट एक बार फिर ये जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं.

3 कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं RCB के पास मौजूद

भले ही IPL 2025 मेगा ऑक्शन से RCB ने किसी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को ना खरीदा हो, लेकिन फिर भी टीम के पास ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो कमान संभाल सकते हैं. इसमें रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. तीनों ही खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी-अपनी राज्य की टीमों की कमान संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Divorce: चहल-धनश्री ही नहीं ये क्रिकेटर भी ले सकता है तलाक, एक्ट्रेस वाइफ को अनफॉलो कर डिलीट की PHOTOS

ये भी पढ़ें: KL Rahul को वनडे सीरीज में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी, तूफानी अंदाज में बनाता है रन

Virat Kohli विराट कोहली IPL 2025 ipl virat kohli news
      
Advertisment