IPL 2025: पंजाब के खिलाफ 73 रनों की पारी से विराट कोहली को हुआ फायदा, ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे

IPL 2025: बीते दिन आरसीबी का पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला हुआ. विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में फायदा हुआ है.

IPL 2025: बीते दिन आरसीबी का पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला हुआ. विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में फायदा हुआ है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli becomes fourth highest run getters of ipl 2025 after his 73 runs against punjab

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ 73 रनों की पारी से विराट कोहली को हुआ फायदा, ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को डबल हेडर का आयोजन हुआ. इसके तहत दिन के मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेटों से इस मैच को जीतने में सफल रही. उनकी ओर से विराट कोहली ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. 36 वर्षीय खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. इस इनिंग के चलते उन्हें ऑरेंज कैप की रेस में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. 

Advertisment

विराट कोहली की शानदार पारी

मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने धमाल मचा दिया. आरसीबी को इस मैच में जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में इस टीम की तरफ से कोहली का चेज मास्टर वाला रूप देखने को मिला. पारी की शुरुआत करने आए दिग्गज बैटर आखिर तक डटे रहे. 

उन्होंने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाकर ही दम लिया. विराट ने इस दौरान 54 गेंदों पर 73 रन जड़े. उनकी पारी में 7 चौके व एक छक्का शामिल रहा. कोहली इस मैच में नाबाद लौटे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नहीं होगा आसान, अगले 6 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच

ऑरेंज कैप की रेस में हुआ फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में विराट कोहली कुल 8 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी आठ पारियों में उन्होंने 322 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज का औसत 64.40 का रहा है. साथ ही उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से रन बल्लेबाजी की है. विराट के बल्ले से इस सीजन 4 अर्धशतकीय पारियां आई हैं. टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. 

इस दिन उतरेंगे अगला मैच खेलने

पंजाब के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के 8 मैचों में 5 जीत व 3 हार समेत कुल 10 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में यह टीम तीसरे पायदान पर आ गई है. उनका अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. गुरुवार 24 अप्रैल को इस धमाकेदार मैच का आयोजन होगा.

बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इसे होस्ट करेगा. लगातार 4 हार के बाद राजस्थान के हौसले पस्त होंगे. ऐसे में RCB अपने घरेलू मैदान पर उन्हें पटकने को देखेगी. लाजवाब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से एक बार फिर उनकी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हम अगले सीजन में वापसी करेंगे', हार के बाद छलका धोनी का दर्द, मैच के बाद फैंस के लिए कही ये बात

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb pbks-vs-rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment